हर्रावाला, वार्ड 97 में स्थित स्वच्छता केंद्र का निरीक्षण मा० महापौर सौरभ थपलियाल जी द्वारा किया गया।

महापौर ने स्वच्छता केंद्र का निरीक्षण कर यहां कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को देखा। महापौर ने बताया कि हर्रावाला वार्ड देहरादून का ऐसा पहला मॉडल वार्ड है, जहां इस वार्ड के घरों से उठने वाले कूड़े का निस्तारण इस स्वच्छता केंद्र में होता है।

ये भी पढ़ें:  स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने खनन पर किया बड़ा खुलासा,सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी,इन अधिकारियों की खोली पोल:देखें वीडियो

निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि एनजीओ वेस्ट वॉरियर्स के माध्यम से ये स्वच्छता केंद्र संचालित किया जा रहा है।
इस वार्ड से प्रतिमाह औसतन 80 मैट्रिक टन ठोस कचरा स्रोत पर ही गीले व सूखे कचरे के रूप में अलग-अलग एकत्रित किया जाता है,
जो स्वच्छता प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें:  डीएम देहरादून का भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड(2016) के सभी सदस्यों ने डीएम के जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए किया सम्मान

बताया कि हर्रावाला वार्ड 97 में 1389 घरों एवं 105 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से नियमित रूप से वेस्ट वॉरियर्स की टीम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण किया जाता है।
यह पहल देहरादून में ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरी है, जो अन्य वार्डों और शहरों के लिए भी प्रेरणास्रोत साबित हो सकती है

ये भी पढ़ें:  रजत जयंती विशेष सत्र को लेकर भाजपा का बयान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है

निरीक्षण के दौरान वेस्ट वॉरियर्स संस्था के प्रमुख विशाल कुमार जी, पार्षद देवी दयाल जी, राहुल कुमार जी,मंडल अध्यक्ष सौरभ नौडियाल जी एवं ब्रांड एम्बेसडर देवेंद्र पाल सिंह मोंटी , नवीन कुमार सडाना, सहायक निदेशक, भारत शर्मा जी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *