गृहमंत्री अमित शाह 13 को उत्तराखंड आएंगे, वाइब्रेंट विलेज का करेंगे दौरा गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्तूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरी तैयारियां कर ली हैं। इन तैयारियों के संबंध में मंगलवार को कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सजग और सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश पुलिस फोर्स को दिए हैं।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री यहां पर नार्को को-आर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की समीक्षा करेंगे।
यह कार्यक्रम उनका देहरादून में प्रस्तावित है। समीक्षा के दौरान नशे के खिलाफ हो रही कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की जाएगी। इस दौरे में वह उत्तरकाशी भी जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री वहां पर वाइब्रेंट विलेज का दौरा भी करेंगे। वहां पर लोगों से संवाद भी गृह मंत्री कर सकते हैं। अब तक वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा भी
गृहमंत्री करेंगे। इस दौरे के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है।
कार्यवाहक डीजीपी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में सभी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने गृह मंत्री की प्रस्तावित समीक्षा बैठकों की तैयारी समय से पूरी करने को कहा। इससे पहले ब्रीफिंग और रिहर्सल भी समय से करने के निर्देश डीजीपी ने दिए। मुख्यालय में हुई बैठक में एडीजी इंटेलीजेंस एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, आईजी मुख्यालय विम्मी सचदेवा, आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर आदि उपस्थित रहे।