उत्तराखंड के एक माह तक चलने वाले लोक पर्व हरेला को मनाने के क्रम में आज संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में आज परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट जी ने आज राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय

भोगपुर एवं रानी पोखरी में मनु शक्ति फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया एवम एक पेड़ मां के नाम एवं हाल ही में शहीद हुए उत्तराखंड के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मधु भट्ट जी ने कहा कि हरेला पर्व संस्कृति को प्रकृति से जोड़ता है। प्रकृति श्रृंगार और प्रकृति पूजन के लिए

ये भी पढ़ें:  ट्यूशन पढ़ाकर खुद की पढ़ाई का उठाया खर्च, बिना कोचिंग यूपीएससी में पाई सफलता

मानव जाति से कहता है की प्रकृति साक्षात ईश्वर के रूप में इस धरा पर विराजमान है। अगर मनुष्य को प्रकृति के अस्तित्व को बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना होगा जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके। इस अवसर पर मनु शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक ममता नागर, रतूड़ी फॉर्म के हिमांशु रतूड़ी, कर्नल तोमर ,ग्राम प्रधान भोगपुर के संजय नेगी, समूह क्लस्टर के

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने रजत जयंती समारोह को बताया जनभागीदारी का उत्सव

अध्यक्ष अफरोज खातून, विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोक सिंह पुंडीर, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि बी डी सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फरीदा, डॉ दीपिका चमोली शाही, मधु मारवाह, कंचन गुंसोला, मुकेश रतूड़ी , रेनू जी आदि उपस्थित रहे,एवम मनीषा रावत और उनके साथियों ने सुंदर गायन प्रस्तुत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *