तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग से श्री सोमनाथ मंदिर गुजरात तक हरेला यात्रा 2024के आयोजन का शुभारंभ संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष एवं दायित्व धारी राज्य मंत्री श्रीमती मधु भट्ट द्वारा किया गया। हरेला यात्रा 2024 की संरक्षक श्रीमती मधु भट्ट जी ने कहा कि वृक्ष महोत्सव का आयोजन न सिर्फ
वर्तमान पीढ़ी के जीवन को बनाए रखने बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने में पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया जा रहा है, जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में पेड़ अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस हरेला यात्रा 2024 के अंतर्गत 108 शिवालयों में
वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष विशाल त्यागी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विशांत त्यागी, यतींद्र, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के मठ पति श्री राम प्रसाद मैठाणी जी, मठ प्रतिनिधि श्री
अभिषेक मैठाणी जी, तुंगनाथ मंदिर के सभी पुजारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की गई।