ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत की सेनाएं मुस्तैदी से पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। 7 मई को भारत के मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। अपनी बौखलाहट में उसने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। लेकिन भारत ने पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया, पाकिस्तान के मिसाइल लॉन्चर्स को भी भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, अवंतीपोरा, अमृतसर, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा, चंडीगढ़, भुज समेत 15 शहरों पर हमले की कोशिश की थी। भारत की जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भी बर्बाद हो गया है

दोनो देशों के बीच मौजूदा स्थिति पर भारत सरकार ने ताजा बयान जारी करते हुए स्थिति को स्पष्ट किया है। रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया था, जिसके जवाब में 7 व 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने जम्मू, अवंतीपोरा, अमृतसर, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा, चंडीगढ़, भुज, नल फलोदी, उत्तरलाई जैसी 15 जगहों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले की कोशिश की, जिसे मुस्तैद भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया

ये भी पढ़ें:  नगर निगम द्वारा देहरादून में संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए चौबीस घंटे रखी जा रही है नजर

पहली बार एस-400 का इस्तेमाल

खास बात ये है कि भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भारत ने पहली बार S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है। भारत ने , काउंटर UAS ग्रिड और एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तानी ड्रोन औऱ मिसाइल्स को मार गिराया

पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने भी ड्रोन के जरिए लाहौर स्थित पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 की यूनिट को तबाह कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया कि बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के दौरान भारत ने यह स्पष्ट किया था कि हमारा जवाब संतुलित था और टकराव बढ़ाने के मकसद से नहीं था। ब्रीफिंग में यह स्पष्ट किया गया था कि हमने पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों को टारगेट नहीं किया है। लिहाजा, अगर भारत के सैन्य ठिकानों पर कोई हमला किया जाता है तो इसका उचित जवाब दिया जाएगा
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान सीमा पर लगातार उकसावे की फायरिंग कर रहा है। और भारत के निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा स्थित जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उड़ी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में मोर्टार से गोले दाग रहा है, इनमें 16 नागरिकों की जान गई है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। यहां भी भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसके बाद पाकिस्तान को गोलाबारी रोकनी पड़ी।

ये भी पढ़ें:  खिर्सू ब्लाक के पोखरी सीट 12 (क) से क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में राजेश्वरी देवी का दबदबा

बता दें कि गुरुवार सुबह से पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि लाहौर और रावलपिंडी में कुछ धमाके सुनाई दिए हैं। अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों से भी इसी तरह की खबरें सामने आ रही थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *