जिला चिकित्सालय पौड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री का किया शिलान्यास यह प्रयोगशाला आधुनिक तकनीक से लैस होगी जिसमें विभिन्न बीमारियों की सटीक और शीघ्र जांच संभव होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आगामी कुछ माह में 50 लाख रुपए की धनराशि से बनने वाली इस लैब में 150 प्रकार की विभिन्न जांच एक ही जगह पर होकर आसानी से रिपोर्ट मिल सकेगी व मरीज का इलाज आसान हो सकेगा अब मरीजों को सी.बी.सी. थायराइड,डेंगू, मलेरिया आदि जांचे पैथोलॉजी व एच.आई.वी.यूरिन, टी.बी.आदि अलग-अलग जांच कराने के लिए अलग अलग जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे व बड़े शहरों में जांच हेतु निर्भरता खत्म होगी व जांच रिपोर्ट भी समय पर प्राप्त हो सकेगी इस लैबोरेट्री में पैथोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बायोकेमेस्ट आदि की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉo धन सिंह रावत ने कहा कि जिला चिकित्सालय में 25 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है व अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सक यहां पर नियमित तैनात हैं और भविष्य में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी इसके साथ ही
तीमारदारों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी वहीं चिकित्सकों हेतु आवास व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि अभी जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 450 लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo पारुल गोयल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए एक्शन मोड परविभिन्न स्थानों विकासनगर, देहरादून में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही की गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *