लगभग 02 बजे डायल 112 देहरादून के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि मसूरी रोड कोठाल गेट के पास एक गाड़ी रोड से नीचे गिर गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राजभर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।उक्त वाहन (मोटरसाइकिल) में दो लोग सवार थे, जो मसूरी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। अचानक मसूरी रोड शिवमन्दिर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे खाई में गिर गई थी एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत के बाद दोनों व्यक्तियों को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया। इसके उपरांत दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।घायल व्यक्तियों का विवरण
1 अभिषेक भट्ट निवासी रुद्रप्रयाग
2 खुशी कोठियाल निवासी चमोली।
