मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण:
01: थाना नेहरू कॉलोनी: 504 ग्रा0 अवैध गांजे के साथ 01 अवैध नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।
थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दून यूनिवर्सिटी रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ 504 ग्रा0 अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचना एवं तथा स्वंय भी नशे का आदी होना स्वीकार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
देशराज पुत्र चारुनाथ निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 55 वर्ष
बरामदगी:
अवैध गांजा -504 ग्राम
पुलिस टीम:
(1) उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
(2) हेड कानि0 राजमोहन
(3)- कानि0 1079 बृजमोहन रावत
(4)- कानि0 1622 मुकेश कंडारी
(5)- कानि0 1462 आशीष राठी
02: कोतवाली ऋषिकेश:
02 पेटी (100 पव्वे) अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न स्थानों से किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज
01- दुर्गा मंदिर देहरादून रोड के पास से एक अभियुक्त आशीष पासवान पुत्र दस्थु पासवान निवासी गांधी ग्राम गुरु रोड पटेल नगर थाना पटेल नगर देहरादून को स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीजेड-8499 पर कुल 52 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की की तस्करी करते किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी की सीज ।
2-बस अड्डा ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र अधिक लाल निवासी रमैतो सुरमार थाना चकमासी जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी गली नंबर 1 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को 48 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिस्की के साथ किया गिरफ्तार।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभी उपयोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस टीम
1-कांस्टेबल दिनेश मेहर
2-कांस्टेबल विकास
3-कांस्टेबल कुलदीप
4-कांस्टेबल अभिषेक
5-कांस्टेबल भानु प्रकाश
6-कांस्टेबल प्रेम सिंह