आज श्री शिरडी साई श्रद्धा धाम तिलक रोड पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर साई महा अभिषेक भक्तों द्वारा किया गया जिसमें 250 लीटर दूध से बाबा का और जो भक्त अपनी इच्छा अनुसार ले अभिषेक किया गया
तत्पश्चात इस दूध से खीर बनाकर भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरण करी गई बाबा का श्रृंगार किया गया इसमें
अरविंद साई और संगीता राजपूत द्वारा भजन किया गए मंदिर के
अध्यक्ष शरद कुमार नगलिया जी ने मंदिर की पूर्ण व्यवस्था करी इस कार्यक्रम में शरद नागलिया जी सुमन नगलिया जी सिमरन सक्सेना अंकुर जैन आदेश मंगल जी दीपक जैठी विशाल गुप्ता अशोक वर्मा जी राजीव मित्तल महावीर अर्चना सिंगर विकास सिंघल आशीष मित्तल शुभंकर तिवारी दीपक तायलआदि ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को पूर्ण किया तथा दिन में भंडारे का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम हर पूर्णिमा को 20 सालों से होता आ रहा है तथा मंदिर में हर तीज त्योहारों का भी आयोजन किया जाता है