पौड़ी जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास सवारी वाहन पर पहाड़ी से बड़े बडे बोल्डर गिर गए जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर हैजानकारी के अनुसार किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स संख्या UK11TA-1610 पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायल लोगों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जिनमें गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। अन्य घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, शामिल हैं। घटना के बाद प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया

ये भी पढ़ें:  मेयर थपलियाल ने औचक निरीक्षण कर सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को दिए सक्त निर्देश

भारी बारिश से पौड़ी-कोटद्वार मार्ग पर लगातार भूस्खलन खतरा बना हुआ है। पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग दुगड्डा में पांचवां मील के पास बरसाती नाले के कारण बार-बार बाधित हो रहा है पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और धीरे धीरे वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है

कार पर गिरे पत्थर, बाल बाल बचे यात्री

ये भी पढ़ें:  एसीएमओ के निलंबन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बयान

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड के पास सोमवार सुबह एक कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। तेज बारिश के चलते हुए हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार यात्री सुरक्षित रहे। थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि बारिश के कारण नीलकंठ मार्ग पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बंद रखा गया। इस दौरान दो-तीन अन्य कारों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे। पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मार्ग को खुलवाने का प्रयास कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *