हार्ट वाल्व का आपरेशन कर किशोरी को दिया नया जीवनदून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के कार्डियोलाजी विभाग के चिकित्सकों ने सीवियर माइट्रल स्टेनोसिस से ग्रसित 16 वर्षीय किशोरी का जटिल आपरेशन कर उसे जीवनदान दिया है प्राचार्य डा. गीता जैन व चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस बिष्ट ने इस के चुनौतीपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम की सराहना की

16 वर्षीय किशोरी को सांस फूलने और फेफड़े में पानी भरने पर एक बड़े अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसके हार्ट के एक वाल्व में सिकुड़न का पता चला। जिसे और चिकित्सीय भाषा में सीवियर माइट्रल वि स्टेनोसिस कहा जाता है। इलाज चुनौतीपूर्ण होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मरीज को दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय
16 वर्षीय किशोरी ग्रसित थी सीवियर माइट्रल स्टेनोसिस से
दून अस्पताल में की गई किशोरी की सफल सर्जरी
की इमरजेंसी में भर्ती किया गया। डाक्टरों की ओर से प्रारंभिक जांच करने के बाद उसके आपरेशन का निर्णय लिया गया
मरीज स्वस्थ है, अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा. अमर उपाध्याय ने बताया की आपरेशन में इस्तेमाल होने वाले हार्डवेयर वयस्कों के लिए कस्टमाइज्ड रहते हैं। इसीलिए प्रोसीजर चुनौतीपूर्ण होता है डायमेंशनल ट्रान्ससोफेगल इको कार्डियो की मदद से सफल आपरेशन किया गया मरीज स्वस्थ है और उसे रविवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा