पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -एक,हाथीबड़कला में दिनांक 18/9/24 से 20/9/24 तक तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देहरादून जिला-1 के 131 गाइडस और 130 स्काउट्स भाग ले रहे हैं
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री मयंक शर्मा ने किया, जिसमें उप्राचार्य श्री पवन कुमार शर्मा ,कार्यक्रम संयोजक एवं एल. टी श्री मनोज कुमार मलिक , एल.
ओ. सी. गाइड तारा राणा और एल. ओ. सी.स्काउटस प्रदीप पुंडीर , गाइड्स अधिकारी मंजू वर्मा, शिल्पिका सिंह, बबीता गुसाईं, मोनिका जोशी और स्काउट्स
अधिकारी आर.के गुप्ता, संजय पंत, नरेंद्र सिंह बिष्ट, तथा कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मयंक शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे परीक्षण शिविर उन्हें अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व कौशल से सुसज्जित करते हैं, जो उन्हें न केवल वर्तमान में, बल्कि भविष्य में भी लाभ पहुंचाएंगे।यह शिविर बच्चों को ऐसे कौशल प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, जो उन्हें समाज में जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक हों। तीन दिवसीय यह परीक्षण शिविर निश्चित रूप से
प्रतिभागियों के लिए एक समृद्ध अनुभव साबित होगा
कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज मलिक ने बताया कि भारत स्काउट गाइड के इस परीक्षण शिविर का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें सामाजिक भलाई के लिए सदैव तत्पर रहना सिखाना है। गाइड्स एल ओ सी तारा राणा ने कहा “उत्तम नागरिक बनाने में भारत स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखती है।”