अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल (होण्डा साईन) तथा घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त सामग्री की बरामद
कोतवाली पटेलनगर
दिनांक 21-01-2024 को वादी श्री तेजिन्दर सिह पुत्र मन्जीत सिह निवासी टी0एच0डी0सी0 कालोनी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपनी मोटर साईकिल सं0-UK07AU-7402 (होण्डा साईन) चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल की, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 54/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22-01-2024 को घटना में शामिल अभि0 हर्ष शर्मा पुत्र स्व0 विनोद शर्मा निवासी म0नं0-25 गुरुरोड थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष को चोरी की गई मोटर साईकिल सं0- UK07AU-7402 (होण्डा साईन) व 01 पेंचकस तथा 01 स्कूटी की चाबी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1- हर्ष शर्मा पुत्र स्व0 विनोद शर्मा निवासी म0नं0-25 गुरुरोड, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-33 वर्ष ।
बरामदगी माल –
1- मोटर साईकिल सं0- UK07AU-7402 (होण्डा साईन)
2- पेंचकस-01
3- स्कूटी की चाबी- 01
पुलिस टीम-
1- अ0उ0नि0 श्री विजेन्द्र सिह
2- कानि0 ललित कुमार
3- कानि0 संदीप कुमार