कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 28/06/2024 को वादी श्री राकेश कुमार मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य निवासी बाजावाला, डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया की दिनांक 28/06/2024 को उनके घर से अज्ञात चोरो द्वारा अलमारी मे रखे आभूषण व नगदी चोरी कर ली गयी है। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 205/24 धारा 380 पंजीकृत किया गया।

    मुकदमा उपरोक्त मे डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 18/08/2024 को दूधली रोड, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त इरशाद उर्फ माडा पुत्र कासिम निवासी मुस्लिम बस्ती, रेलवे स्टेशन के सामने, कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुए आभूषण बरामद किये गये, जिससे पूछताछ में घटना में अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी पुत्र सुलेमान निवासी मुस्लिम बस्ती रेलवे स्टेशन के पास डोईवाला देहरादून का शामिल होना प्रकाश मे आया। मुख्य अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी उपरोक्त को दिनांक 17/08/24 को थाना क्लेमनटाउन मे पंजीकृत चोरी की घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0-104/2024 धारा 305(ए)BNS एवं मु0अ0स0- 83/24 धारा 379/411 भादवि मे गिरफ्तार कर क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। 

    जिस पर थाना डोईवाला पर मुकदमा उपरोक्त के विवेचक द्वारा अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी का मा0न्या0 डोईवाला से पीसीआर लेकर अभियुक्त उपरोक्त को जिला कारगार से अपनी अभिरक्षा मे लिया गया तथा आज दिनांक 03.09.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी ज्वैलरी, जो अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी उपरोक्त द्वारा कस्बा डोईवाला मे एक बगीचे मे छुपायी गयी थी, उसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया। 

बरामदगी का विवरण

घटना में चोरी की गई 02 लाख रु0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

01-मु0अ0स0 205/24 धारा 380/411/454 भादवि, थाना डोईवाला
02-मु0अ0सं0-104/2024 धारा 305(ए)/317(2)BNS, थाना क्लेमनटाउन
03-मु0अ0स0- 83/24 धारा 379/411 भादवि, थाना क्लेमनटाउन

पुलिस टीम :-

01- उ0नि0 बिजेन्द्र सिहं कुमाई
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- कानि0 हंसराज
04- कानि0 धर्मेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *