उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार केवल कैमरों, विज्ञापनों और इवेंट मैनेजमेंट के भरोसे चल रही है। जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है, बल्कि मुख्यमंत्री महोदय अपनी छवि चमकाने के लिए मीडिया और कैमरों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त

उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी किसानों के बीच जाकर ज़मीन की सच्चाई से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं पुष्कर सिंह धामी केवल फ़ोटोशूट और प्रचार की राजनीति में लगे हैं। खेतों में जाने का दिखावा कर, कुछ देर के लिए कैमरों के सामने खड़े हो जाना, असल समस्याओं का समाधान नहीं है।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् पूर्व सीएपीएफ (सैन्ट्रल आम्र्ड पुलिस र्फोसिस) परसोनैल एसोसिएशन के मध्य समझौताएम.ओ.यू. पर किए हस्ताक्षर

नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की बजाय ब्रांडिंग पर ध्यान दिया है। विज्ञापनों में करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, जबकि आम जनता महंगाई, बेरोज़गारी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जूझ रही है।

कांग्रेस पार्टी इस खोखली राजनीति का विरोध करती है और ज़मीन से जुड़ी राजनीति में विश्वास रखती है। जनता को अब यह भली-भांति समझ आ गया है कि कौन केवल दिखावे में विश्वास करता है और कौन असली मुद्दों पर काम करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *