राष्ट्र सेविका समिति का 15 दिवसीय प्रबोध वर्ग (30 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक) का समापन आज हो गया है, कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बहनें राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर समाज निर्माण में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

रविवार को गुरुकुल कन्या महाविद्यालय राजपुर रोड देहरादून में राष्ट्र सेविका समिति के प्रबोध वर्ग के समापन के अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष संतोषआचार्य ( प्रधानाध्यापिका कन्या गुरुकुल महाविद्यालय )मुख्य वक्ता चित्रा ताई जोशी (अ.भा. सह कार्यवाहिका ),क्षेत्रीय कार्यवाहिका नीमा अग्रवाल,प्रान्त कार्यवाहिका भावना त्यागी, प्रान्त सम्पर्क प्रमुख कमलेश बिष्ट, जिला कार्यवाहिका कृष्णा भट्ट, महानगर कार्यवाहिका शारदा त्रिपाठी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ‘चित्रा ताई जोशी ‘ ( अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका) ने कहा कि विगत 90 वर्षों से राष्ट्रीय जीवन में महिलाओं की शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक विकास के लिए एवं तेजस्वी हिंदू राष्ट्र के पुनर्निर्माण की आकांक्षा को लेकर राष्ट्र सेविका समिति की अविरल धारा गंगा की भांति संपूर्ण राष्ट्र में व्याप्त है, समिति के द्वारा समय-समय पर स्त्री शक्ति के विकास के लिए वर्गों का आयोजन किया जाता है।
वर्ग अधिकारी संगीता चड्डा, मुख्य शिक्षिका जानकी ( प्रचारिका नागपुर प्रांत), सह शिक्षिका वैशाली ( हिमाचल प्रान्त ) व वसुधा ( प्रचारिका मध्यप्रदेश ) ने कहा कि इन 15 दिनों में बहनों को खेलकूद,शारीरिक व बौद्धिक रूप से सशक्त किया गया।
प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखंड प्रान्त के उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, रूड़की, पौड़ी, उत्तरकाशी आदि जिलों से कुल 32 शिविरार्थियों ने भाग लिया।इस मौके पर वर्ग कार्यवाहिका बबली, सरिता भाटिया (क्षेत्र संपर्क प्रमुख ), कमल ढींगरा, पूजा आदि मौजूद रहे।