उत्तराखंड आज़ाद भारत का यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन चुका है ।अब यह कानून धीरे – धीरे धरातल पर उतर रहा है। यूसीसी कानून में शादी और लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है । जिसके बाद देहरादून नगर निगम क्षेत्र से शादी के लिए 1640 निवेदन आए है। वही लिव इन रिलेशनशिप के 11 निवेदन दून नगर निगम को मिले है । नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवनीश खन्ना ने बताया कि शादी के 1640 निवेदन में से 1453 को स्वीकृत किया गया है । बाकी 80 को रिजेक्ट किया गया है । वही 66 निवेदन पेंडिंग चल रहे है । लिव इन रिलेशनशिप में 11 निवेदन में 6 को स्वीकृत , एक को अस्वीकृत और बाकी पेंडिंग बची है ।