रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन में 04 नेपाली नागरिक मलबे में दब गए रात 1:37 बजे जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण SDRF टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।

ये भी पढ़ें:  राजपुर क्षेत्र में खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा बुजुर्ग महिला पर हमला किये जाने की घटना में पुलिस द्वारा कुत्तों के मालिक को लिया हिरासत मे, की जा रही वैधानिक कार्यवाही।

घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था। एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले किया।

ये भी पढ़ें:  नगर निगम द्वारा देहरादून में संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए चौबीस घंटे रखी जा रही है नजर

मृतकों का विवरण:-

  1. तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
  2. पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
  3. किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
  4. चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *