घटना कल दिनाँक 26 जून 2024 लगभग रात्रि 10 बजे की है जब थानाध्यक्ष, कालसी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि लालढांग के पास टोंस नदी में एक युवक डूब गया है।
उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF टीम, अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।
आज प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन आरम्भ करते हुए SDRF टीम द्वारा संभावित स्थानों पर गहन खोजबीन करते हुए नदी में से उक्त युवक के शव को ढूंढ निकाला। SDRF टीम के डीप डाइवर ने लगभग 15-20 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त युवक के शव को नदी से बाहर निकाला जिसे बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
बताया गया कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ यहाँ घूमने आया हुआ था व नदी में नहाने के दौरान ये हादसा हो गया।
मृतक का विवरण:- यूसुफ पुत्र श्री पप्पू शाह, उम्र-20 वर्ष, हाल निवासी- शंकरपुर, रामपुर देहरादून।
मूल निवासी:- आंवला, बरेली, उत्तरप्रदेश।