पुलिस लाइन पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित जनपद के विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे

गोष्ठी की शुरुआत में जनपद में गत माह के दौरान घटित विभिन्न अपराधों, गिरफ्तारी की स्थिति, ट्रैफिक व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों, नशा उन्मूलन, बीट पुलिसिंग, तथा जमानत/वॉरंट तामिली सहित सभी की समीक्षा प्रस्तुत की गई। जिसके पश्चात एसएसपी पौड़ी द्वारा अपराध रोकथाम एवं पुलिस व्यवस्था की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए—

  1. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु फील्ड में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश
    जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को अपनी फील्ड एक्टिविटी को और बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने रात्रि गश्त एवं चेकिंग को अधिक सक्रिय बनाने पर विशेष जोर दिया साथ ही जोनल चेकिंग अधिकारी रात्रि ड्यूटी के दौरान प्रत्येक एक घंटे की लोकेशन अनिवार्य रूप से ग्रुप में साझा करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे निगरानी एवं पर्यवेक्षण की प्रक्रिया और मजबूत हो सके। सभी थाना क्षेत्रों में दैनिक बीट भ्रमण को नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील, भीड़-भाड़ वाले एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर लगातार निरीक्षण कर सुरक्षा स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
  2. नशा तस्करी एवं अवैध मादक पदार्थों पर “Zero Tolerance”
    जनपद में नशा को समाप्त करने व इसमें लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही लगातार सघन चेकिंग अभियान चालाकर अवैध चरस/गांजा, स्मैक, अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी तेज की जाए,तस्करों के नेटवर्क की निगरानी रखने के साथ ही मुखबिर तंत्र को और मजबूत कर सटीक सूचना एकत्रित की जाए।
  3. लंबित विवेचनाओं, वॉरंट व समन तामील कर करें शीघ्र निस्तारण
    एसएसपी महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि गम्भीर अपराधों की विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण हो,लंबित वारंट/समन की शीघ्र तामीली करने से साथ ही वांछित/संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए।
  4. सार्वजनिक स्थानों पर पेट्रोलिंग और निगरानी करें सुदृढ़ः
    सार्वजनिक स्थानों,सड़कों, बाजारों एवं खुले क्षेत्रों में घटित होने वाले अपराध—डकैती, हमला, लूटपाट, वाहन चोरी और जेबकतरी जैसे अपराध शामिल हैं—की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग व प्रत्येक थाना क्षेत्र में परिवहन मार्गों तथा सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
  5. नाबालिग एवं गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु कर हर सम्भव प्रयासः
    नाबालिगों एवं गुमशुदा व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी हेतु सभी हर सम्भव प्रयास, त्वरित कार्यवाही तथा समन्वित खोजबीन सुनिश्चित करें। साथ ही इसमें तकनीकी निगरानी, बीट इंटेलिजेंस तथा फील्ड एक्टिविटी का प्रभावी उपयोग कर खोजबीन की कार्यवाही को प्राथमिकता दें।
  6. महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराधों के प्रति आमजन में बढाएं जागरूकता-
    महिला सम्बंधित अपराधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया कि हर शिकायत पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के साथ ही स्कूल/कॉलेजों में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बाजार, बस स्टैंड, विद्यालय मार्गों में पेट्रोलिंग को मजबूत करें साथ ही प्रत्येक थाना साइबर संबंधी अपराधों पर साइबर शिकायतों को प्राथमिकता से दर्ज कर त्वरित करना सुनिश्चित करे।
  7. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु लगातार एवं प्रभावी रूप से चेकिंग अभइयान चलाये जाएं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालकों पर कड़ी चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। दुर्घटना संवेदनशील क्षेत्रों में साइन बोर्ड/चेकिंग प्वाइंट बढ़ाए जाएं।
  8. पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा दें ग्राम सुरक्षा समिति व मोहल्ला बैठकें सक्रिय रखें प्रत्येक बीट क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा बैठक,स्कूलों/बाजार क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम और सामाजिक संस्थाओं के बीच जनसंवाद अभियान चलाया जाए।
  9. अक्टूबर माह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिस कार्मिकों (उ0नि0 ना0पु0 विजय सैलानी, उ0नि0 ना0पु0 अनिल चौहान, उ0नि0 शशिभूषण, उ0नि0 पंकज कुमार, अपर उपनिरीक्षक संजय पुण्डीर, मुख्य आरक्षी महेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश चन्द, मुख्य आरक्षी वीर बहादुर, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी राकेश बिष्ट, महिला आरक्षी बबीता, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी आशीष बिष्ट, आरक्षी मुकेश, आरक्षी सूर्यकांत सैनी, आरक्षी हरीश लाल, आरक्षी महेन्द्र कन्याल, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी राकेश कुमार, आरक्षी गौरव कुमार, आरक्षी चनद्रपाल, महिला आरक्षी अंकिता, महिला आरक्षी अंजुम आरा, महिला आरक्षी चन्दा,होमगार्ड जातबहादुर, होमगार्ड कमलेश) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
ये भी पढ़ें:  सबर फाऊंडेशन रिहैबिलिटेशन सेंटर नशा मुक्ति केंद्र में जिला अस्पताल कोरोनेशन में स्थित संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के द्वारा एचआईवी एड्स पर एक संवेदीकारण कार्यशाला का आयोजन किया गया

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा सीएफओ राजेंद्र खाती सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *