श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने स्थायी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया है। कहा है कि मंदिर समिति ने कर्मचारियों के हित में तथा मंदिर समिति के दीर्घकालिक हित में स्वागत योग्य निर्णय लिये है
साथ ही मंदिर समिति अस्थायी कर्मचारियों ने कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई), पीएफ हेतु तथा स्वास्थ्य बीमा सुविधा की पहल हेतु समिति के प्रयासों को सराहा है।वही मंदिर समिति पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी में अजेंद्र अजय ने 2022 में मंदिर समिति अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही कर्मचारियों के हित की पहल की सेवा नियमावली बनवायी, कर्मचारियों की पदौन्नति प्रक्रिया गतिमान रही, पदों के सृजन के साथ ही मंदिर सुरक्षा संवर्ग, आईटी संवर्ग को शासन से मंजूरी मिल गयी।कर्मचारियों को असीमित इलाज हेतु गोल्डन कार्ड बनवाये गये बीते कल मंगलवार को बीकेटीसी अध्यक्ष द्वारा गोल्डन कार्ड कर्मचारियों को सौंपे गये।
मंदिर समिति के हित में मंदिरों का जीर्णोद्धार से लेकर धामों में सरल सुगम दर्शन व्यवस्था बनी है।
सभी सुधारात्मक कार्यों हेतु कर्मचारी संघ ने बीकेटीसी अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों सदस्यों एवं मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह का भी आभार जताया है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विगत दिनों बीकेटीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी तथा महा सचिव अरविंद पंत के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधिमंडल ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट वार्ता की तथा कर्मचारियों की प्रोन्नति, सेवा नियमावली में कर्मचारियों के हित में आंशिक संशोधन, पदौन्नति किये जाने तथा गोल्डन कार्ड बनवाने तथा अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण, बीमा, पीएफ के विषय में ज्ञापन दिया जिस पर मंदिर समिति अध्यक्ष ने सकारात्मक आश्वासन दिया था सभी बिंदुओं पर कार्रवाई विद्यमान हुई।
वही मंदिर समिति पेंशनर्स समिति के प्रवक्ता पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बीकेटीसी अध्यक्ष द्वारा पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड सुविधा दिये जाने तथा सीतामाता मंदिर चाई( जोशीमठ) के जीर्णोद्धार की पहल का स्वागत किया है।
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति अस्थायी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र भट्ट ने कर्मचारियों के हित में किये जा रहे कार्यों हेतु बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार व्यक्त किया है।
शोसियल मीडिया में भी कर्मचारियों -अधिकारियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा मंदिर समिति के हित में तथा कर्मचारियों के कल्याण हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है।