वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ आगामी बकरीद के त्यौहार के दौरान सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के सम्बन्ध में मीटिंग ली गई तथा मीटिंग में जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पर्व के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के सम्भावित सवेंदनशील/अत्यधिक भीड वाले क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए ऐसे क्षेत्रो में में फोर्स डिपलायमेंट सुनिशचित किये जाने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरा एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में ईद पर्व के दृष्टिगत की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए, साथ ही सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्रों मे निम्नलिखित बिन्दुओं पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें:  एसएसपी दून की सख्ती अपराधियो पर पड़ रही भारी

01- सभी अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कर लेगें कि पूर्व से निर्धारित स्थानों पर ही ईद की नमाज अता की जाये।

02- नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की नई व्यवस्था अथवा प्रथा के संचालन को रोका जाये।

03- किसी भी दशा में किसी स्थान पर सडक पर ईद की नमाज न पढी जाये।

ये भी पढ़ें:  नशा तस्करों के विरुद्ध जारी दून पुलिस का एक्शन

04- त्यौहार के असामाजिक तत्वों तथा सामाजिक सौहार्द को खराब करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखे।

05- ईद के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के जुलूस आदी का संचालन न किया जाये।

06- धर्मगुरूओं से वार्ता कर यह सुनिश्चित कर लें कि कुर्बानी को खुले स्थान या किसी ऐसे स्थान पर न किया जाये जिससे दूसरें धर्म के व्यक्तियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

ये भी पढ़ें:  निराश्रित, बेसहारा गोवंश संरक्षण के लिए जिला प्रशासन ने स्वीकृत किए नए आश्रय,

07- सभी अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ हुई गोष्ठी में दिए निर्देशों का पालन कराए, क्षेत्र में शान्ति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान किये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।

08- सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए सामाजिक सौहार्द खराब किये जाने के उद्देश्य से फैलाई जा रही किसी भी भ्रामक खबर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्तिच करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *