एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसके कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी मिली है। वहीं श्रेयस अय्यर सरीखे दिग्गज और अनुभवी प्लेयर को बाहर कर दिया गया।

सूर्यकुमार कप्तान, शुभमन गिल को मिली उपकप्तानी
चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान बनाए गए हैं। शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। उनकी एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह भी एक साल के बाद टी20 टीम में लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:  महज उम्रदराज होना ही लाचार बहु-बच्चों को बेघर करने का लाईसेंस नहीःडीएम

वहीं एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन वाली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर भारतीय सेलेक्टर्स ने अपना भरोसा बरकरार रखा है। ओपनर अभिषेक शर्मा T20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। उनके अलावा T20 रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 2 बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी एशिया कप के लिए चुन लिया गया है।

ये खिलाड़ी भी चुने गए
टॉप ऑर्डर में संजू, अभिषेक और तिलक हैं तो मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को जगह मिलती दिखी है। टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा का नाम है। गेंदबाजी के मोर्चे पर जहां बुमराह और अर्शदीप पेस अटैक का भार उठाते दिखेंगे। वहीं स्पिन को मजबूती देने के लिए एशिया कप की टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:  पिथौरागढ़ का खूनी गांव अब देवीग्राम हुआ

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
इस बार कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें मौका नहीं मिला। उन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल रहे।

9वीं बार एशिया कप जीतने का मौका
एशिया कप के 17वें एडिशन का आयोजन 9 सितंबर से UAE में होना है। भारत ने 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का 16वां एडिशन जीता था। बता दें कि भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। उसने 8 बार इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। इस बार भारतीय टीम के पास 9वीं बार एशिया कप जीतने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें:  राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास अपने जिला चिकित्सालय के गांधी शताब्दी में स्थापित

एशिया कप के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाई प्लेयर: रियान पराग, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *