उत्तराखंड बजट सत्र आहूत होने से पहले राजनीति तेज़ हो गई है । एक बार फिर गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित होने को लेकर टाला जा रहा है । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से देहरादून विधानसभा में बजट सत्र आयोजित करने का निवेदन किया है । उन्होंने कहा सरकार इस बार पेपर लेस सत्र आयोजित करने जा रही है । जिसके तहत देहरादून में सभी व्यवस्था दुरुस्त है। लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के काम चल रहा हैं। उस काम को पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। जिसके तहत उन्होंने सरकार से आग्रह किया है देहरादून में बजट सत्र आयोजित होना चाहिए। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रीतम सिंह ने बजट सत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी बताई है । उन्होंने कहा उत्तराखंड का यह दुर्भाग्य है कि उनको अब तक स्थाई राजधानी नहीं मिली है और एक बार फिर सरकार गैरसैंण पर विधानसभा कराने पर गंभीर नज़र नहीं आ रही है ।