बुजुर्ग व्यक्ति के साथ स्नेचिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी हुई बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, अपने नशे की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट व अन्य आपराधिक घटनाओं में जा चुका है जेल

एक माह पूर्व ही जमानत पर जेल से आया था बाहर

अतर सिंह राणा पुत्र अवतार सिंह राणा निवासी अजबपुर कला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि दोपहर के समय अपने घर की ओर जाते समय टिहरी नगर फेज-1 के गेट के बाहर पीछे से एक नीले रंग की मैस्ट्रो स्कूटी पर सवार दो युवक उनके हाथ से उनका हैंडबैग छीनकर भाग गए, जिसमें उनका सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, एसबीआई बैंक और यू0बी0आई0 बैंक की पासबुक व अन्य दस्तावेज थे। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नेहरू कालोनी पर मु०अ०सं०- 408/2025 धारा 304(2) BNS पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में पहली बार होगा आर्किटेक्चरल एक्सपो

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फूटजो का अवलोकन करते हुए स्कूटी सवार अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी व मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12-12-2025 को घटना में शामिल 01 अभियुक्त निखिल वैश पुत्र कैलाश वैश निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UKO7DD-1469 बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में पहली बार होगा आर्किटेक्चरल एक्सपो

गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है तथा एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में पहली बार होगा आर्किटेक्चरल एक्सपो

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

निखिल वैश पुत्र कैलाश वैश निवासी ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र – 24 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1- एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी
2- घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UKO7DD-1469

पुलिस टीम

1- अ०उ०नि० डालेंद्र चौधरी
2- हे०कां० विद्यासागर उनियाल
3- कां० हितेश कुमार
4- कां० बृजमोहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *