अभियुक्त दिग्विजय अमरोहा तथा अभियुक्ता थाना सहसपुर की है गैंगस्टर

रेस्क्यू की गई युवतियों में से एक युवती सिलीगुड़ी असम तथा दोनों नाबालिक युवतियां मध्य प्रदेश की है रहने वाली
दिनांक 09/10/2024 को थाना पटेल नगर तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र से मानव तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों (एक महिला, एक पुरुष) को गिरफ्तार किया गया था तथा खरीद फरोख्त के लिए दिल्ली से लाई गई 02 नाबालिक सहित 03 युवतियों को रेस्क्यू किया गया था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर में मानव तस्करी से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर उक्त दोनों अभियुक्तो के पूर्व में भी कई संगीन अपराधों में लिप्त रहने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्ता बाला पूर्व में वर्ष 2013 में भी थाना सहसपुर से मानव तस्करी के अपराध में जेल जा चुकी है, जिसके विरुद्ध थाना सहसपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी अभियोग पंजीकृत है, जबकि अभियुक्त दिग्विजय के विरुद्ध अमरोहा उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस द्वारा रेस्क्यू की गई 03 युवतियों में से एक युवती सिलीगुड़ी आसाम तथा 02 नाबालिक युवतियां मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं, जिनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

आपराधिक इतिहास :-

1- अभियुक्त दिग्विजय सिंह पुत्र रामपाल शर्मा

1- मु०अ०सं०- 14/2016 धारा 392/411/120 बी भादवी, थाना नौगावां सादात, अमरोहा
2- मु०अ०सं०- 18/2016 धारा 147/148/149/307 भादवी, थाना नौगावां सादात, अमरोहा
3- मु०अ०सं० – 22/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना नौगावां सादात, अमरोहा
4- मु०अ०सं० – 52/2016 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, थाना नौगावां सादात, अमरोहा

2- अभियुक्ता बाला पत्नी सतपाल

1- मु०अ०सं०- 120/2013 धारा 365/366/370/376/323/506/ 120 बी भादवी, व 5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु०अ०सं० – 137/2013 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *