कोतवाली नगर पर वादी रमेश सारस्वत पुत्र जागीराम, निवासी विंडलास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, राजपुर रोड देहरादून ने अज्ञात चोर द्वारा उनके कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 – 296/25 धारा 303(क),331(3) बीएनएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। ,
अभियोग में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त अर्पित कठैत को विंडलास के पास से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर विंडलास शॉपिंग कंपलेक्स राजपुर रोड के पीछे झाड़ियों से चौरी किया गया गैस सिलेंडर बरामद किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
अर्पित कठैत पुत्र एम०एस० कठेत निवासी H.N. – 234 चक्खु मोहल्ला, कोतवाली नगर देहरादून
बरामदगी
घटना में चोरी किया गया गैस सिलेंडर
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रवेश रावत, चौकी प्रभारी धारा
2- उ0नि0 ज्योति कन्याल
3- का० धीरेंद्र पत्याल
4- का० विजय सिंह