मां भद्रकाली दिव्य देव डोली का स्थापना दिवस 14 जून 2024 दिन शुक्रवार को विधि विधान के साथ संपन्न हुआ, मां भद्रकाली सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मनोज धस्माना की देखरेख में मां के मुख्य यजमान अनुपम खत्री ने सपरिवार मां का पूजन ,हवन विधिपूर्वक संपन्न कराया जिसके पश्चात मां का विशाल भंडारा आयोजित किया गया ,जिसमें नवदुर्गा के नौ रूपों में नौ कन्याओं

को भंडारे का प्रसाद जिमाया गया , इस यज्ञ की मुख्य संरक्षिका मधु भट्ट दायित्व धारी राज्य मंत्री उपाध्यक्ष संस्कृत साहित्य कला सोनिया आनंद के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ इस देव कार्य में अपना पूर्ण सहयोग करने वाले व समिति के सदस्य जिसमें सोनू कंणवाल जी

ये भी पढ़ें:  राजकीय मेडिकल कॉलेजों को मिले 28 नर्सिंग ऑफिसर

,बृजमोहन गोसाई जी गीता रानी , अशोक अनेजा जी, गीता साहन नीलम त्यागी जी राजेश सहगल मां के मुख्य पुरोहित आचार्य सुनील ममगाईं, मुकेश भारद्वाज जी आचार्यआयुष बडोनी, रिंकी , सरला बिष्ट, भूमिका पूजा शर्मा , भावन डोरा उषा थपलियाल जी का मुख्य योगदान रहा समिति के अध्यक्ष पंडित मनोज धस्मान ने कहा कि संस्था का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व गरीब बच्चों की शिक्षा व वस्त्र वितरण व जन मानस के हित में कार्य करने के साथ साथ गरीब कन्याओं के विवाह में मदद करना ,आदि कार्य किए जाएंगे

ये भी पढ़ें:  पति शराब पीकर करता है पत्नी और बेटी से हिंसा; पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *