दिनाँक – 02/11/2025 से 03/11/2025 तक

■ दिनांक 02/11/2025 को GTC हेलीपैड से वीवीआईपी प्रवास स्थल तक डायवर्जन प्लान :-

● VVIP के लैण्डिंग के 10 मिनट पूर्व केमब्रियन हाल स्कूल से GTC हेलीपैड जाने वाले ट्रैफ़िक को रोक दिया जायेगा, साथ ही वाटिका तिराहा से GTC हेलीपैड जाने वाले ट्रैफ़िक को पोस्ट आफिस तिराहा की ओर डायर्वट किया जायेगा।

● VVIP के लैण्डिंग के 10 मिनट पूर्व कैण्ट क्षेत्र से आकाश गंगा की ओर से आने वाले ट्रैफ़िक को पोस्ट ऑफिस तिराहा पर रोक दिया जायेगा।

● VVIP के लैण्डिंग के बाद सर्किंट हाऊस तिराहा से राजभवन/ सीएसडी तिराहा की ओर तथा दिलाराम चौक से कैण्ट रोड की ओर कोई ट्रैफ़िक नही भेजा जायेगा।

● VVIP के प्रस्थान की तैयारी पर मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वेल्यू की ओर कोई भी ट्रैफ़िक नही जायेगा, उक्त ट्रैफ़िक को साई मन्दिर से काठबंगला तिराहा होते हुये भेजा जायेगा, साथ ही दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तिराहा जाने वाले ट्रैफ़िक को बहल/बैनी बाजार चौक पर रोका जायेगा।

● VVIP के प्रस्थान की तैयारी होने पर धोरण पुल से ग्रेट वेल्यू जाने वाले ट्रैफ़िक को आईटी पार्क की ओर भेजा जायेगा, साथ ही ग्रेट वैल्यू पर कैनाल रोड से आने वाले ट्रैफ़िक को 50 मीटर पीछे रोका जायेगा।

ये भी पढ़ें:  ईगास/बग्वाल पर्व पर उत्तराखण्ड में होगी भव्य सांस्कृतिक झलक, रजत जयंती समारोह की होगी शुरुआत : मधु भट्ट

● कालीदास रोड से कैण्ट जाने वाले ट्रैफिक को 50 मी0 पहले कालीदास रोड पर ही रोका जायेगा।

  • वीवीआईपी प्रवास स्थल से विधानसभा तक डायवर्जन प्लान

● VVIP के प्रस्थान से पूर्व मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वेल्यू की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा, उक्त ट्रैफिक को साई मन्दिर से काठबंगला तिराहा होते हुये भेजा जायेगा, साथ ही ग्रेट वैल्यू से जाखन जाने वाले ट्रैफिक को कैनाल रोड होते हुये भेजा जायेगा।

● VVIP के प्रस्थान की तैयारी पर बहल चौक से दिलाराम चौक जाने वाले ट्रैफिक को 50 मीटर पीछे बैरियर लगाकर रोका जायेगा, साथ ही सर्वे चौक से कोई भी ट्रैफिक बेनी बाजार की ओर नही जायेगा।

● VVIP के प्रस्थान करने पर आराघर से ईसी रोड की ओर ट्रैफिक रोक दिया जायेगा, साथ ही फब्बारा चौक /इनकम टैक्स चौक /धर्मपुर चौक से भी आराघर चौक की ओर ट्रैफिक नही जायेगा।

● VVIP के एनआईवीएच पास करने पर विधानसभा तिराहा से रिस्पना पुल की ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा, रिस्पना पुल से नेहरू कॉलोनी तिराहा/विधानसभा तिराहा की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा, साथ ही नेहरू कॉलोनी तिराहा से फब्बारा चौक जाने वाले ट्रैफिक को धर्मपुर चौक की ओर भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने रजत जयंती समारोह को बताया जनभागीदारी का उत्सव

● VVIP के एनआईवीएच पास करने पर बाईपास चैकी/डिफेन्स कालोनी की ओर से आने वाला ट्रैफिक मोहकमपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

■ दिनांक 03/11/2025 को वीवीआईपी प्रवास स्थल से GTC हेलीपैड तक डायवर्जन प्लॉन :-

● VVIP के प्रस्थान की तैयारी पर मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा, उक्त ट्रैफिक को सांई मन्दिर से काठबंगला तिराहा होते हुए भेजा जायेगा, साथ ही दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तिराहा जाने वाले ट्रैफिक को दिलाराम/ बहल/ बैनीबाजार चौक पर रोका जायेगा।

● VVIP के प्रस्थान की तैयारी होने पर धोरण पुल से ग्रेट वेल्यू जाने वाले ट्रैफिक को आईटी पार्क की ओर भेजा जायेगा, साथ ही ग्रेट वेल्यू पर कैनाल रोड से आने वाले ट्रैफिक को 50 मीटर पीछे रोका जायेगा।

● कालीदास रोड से कैण्ट जाने वाले ट्रैफिक को 50 मी0 पहले कालीदास रोड पर ही रोका जायेगा।

● VVIP के प्रस्थान होने पर सर्किंट हाऊस तिराहा से राजभवन/ सीएसडी तिराहा की ओर ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा। साथ ही दिलाराम चौक से हाथीबडकला रोड की ओर भी ट्रैफिक नही भेजा जोयगा।

● VVIP के प्रस्थान होने पर कैंब्रियन हाल स्कूल से GTC हेलीपैड जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा। साथ ही वाटिका तिराहा से GTC हेलीपैड जाने वाले ट्रैफिक को पोस्ट आफिस तिराहा की ओर डायर्वट किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में दंत चिकित्साधिकारियों को मिला एसडीएसीपी का लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जारी किए आदेश

● VVIP के टेक ऑफ के 10 मिनट पूर्व कैण्ट क्षेत्र से आकाश गंगा की ओर से आने वाले ट्रैफ़िक को पोस्ट ऑफिस तिराहा पर रोक दिया जायेगा।

■ दिनांक 03/11/2025 को समय प्रातः 07:00 बजे से सायं 21:00 तक भारी वाहनों हेतु नो-एण्ट्री प्लान :-

● नया गांव से आई.एस.बी.टी. से रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 03/11/2025 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 21:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

● आशारोडी से आई.एस.बी.टी. से रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 03/11/2025 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 21:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

● रानीपोखरी से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 03/11/2025 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 21:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

● नेपालीफार्म से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 03/11/2025 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 21:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *