रात्रि समय 22.00 बजे के लगभग नटराज चौक के पास देहादून जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे के रास्ते से ट्रक संख्या UK14CA 3234 मुख्य़ सड़क पर ऊपर चढ रहा था तो ट्रक की गति अधिक होने के कारण सडक किनारे खडे वाहनो को ट्रक ने टक्कर मारकर वाहनो को क्षतिग्रस्त किया एव वाहनों के पास खडे 03 व्यक्तियो को भी ट्रक द्वारा टक्कर मारी गई जिससे तीनो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये दौराने उपचार 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, 01 का उपचार एम्स अस्पताल में चला ,आज प्रातः दौरान उपचार जतिन की भी मृत्यु हो गई। ट्रक को कब्जे मे लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर:सीएम छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, हलचल हुई तेज

नाम पता मृतक
1-गुरजीत सिंह पुत्र स्व0 श्री देवेंद्र सिंह निवासी शेरगढ़ रेशम माजरी लाल थप्पड़ ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष
2- त्रिवेन्द्र पंवार पुत्र स्व0 चन्दन सिंह पंवार नि0 265/5 देहरादून रोड निकट डायमंड होटल ऋषिकेश उम्र – 71 वर्ष
3- जतिन पुत्र पवन सिंह नि0 – रिठाला रोहणी सैक्टर दिल्ली उम्र – 23 वर्ष

ये भी पढ़ें:  धरातल पर उतर जगमगाने लगे जिला प्रशासन के प्रोजेक्ट; कुठालगेट, साई मंदिर जंक्शन,

गिरफ्तार ट्रक चालक
विजय कुमार पुत्र गजेन्द्र पता गांव रूमसी थाना अगस्त मुनि जिला रुद्रप्रयाग उम्र 40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *