संस्था की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने कहा, समाज के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही है हमारा लक्ष्य 1,080 स्थानीय लोगों को मिले निःशुल्क नजर के चश्मे, जीवन हुआ रोशनी से गुलजार सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वाधान में जनपद रुद्रप्रयाग में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 3,500 से अधिक नागरिकों ने मुफ्त चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया। पहले दिन अगस्त्यमुनि खेल मैदान में तथा दूसरे दिन जखोली विकासखंड़ परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इन स्वास्थ्य शिविरों नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट लंग्स डिजीज एंड रिसर्च सेंटर (IHDL) एवं राज्य के सुपर-स्पेशलिस्ट तथा अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया। इस दौरान फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने अपने हाथों से जरूरतमंद मरीजों को व्हीलचेयर, नजर के चश्मे और कम सुनने वाले मरीजों को श्रवण यंत्र प्रदान किए। फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए सभी उपकरण निःशुल्क थे, जिससे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक मदद उपलब्ध हो सके।

ये भी पढ़ें:  पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप में कक्षा प्रथम एवं बाल वाटिका 3 के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए विद्या प्रवेश एवं परिचय कार्यक्रम का आयोजन

पहले दिन 2,000 से अधिक नागरिकों को मिली स्वास्थ्य सुविधाएं

अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें फिजिशियन द्वारा 322, मेडिसिन विभाग द्वारा 316, आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 129, होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा 47 और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 95 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा, 680 लोगों को निःशुल्क नजर के चश्मे भी वितरित किए गए। अनेक जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर भी वितरित की गईं।

संस्था की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने स्वास्थ्य शिविर में आए स्थानीय लोगों से उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है।

जखोली विकासखंड़ में 1,500 से अधिक व्यक्तियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन विकासखंड़ जखोली में 1,500 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई,जिसमें मेडिसिन विभाग द्वारा 228, हृदय रोग से संबंधित 48 मरीजों की जांच करने सहित दवा वितरित की गई। हृदय रोगियों के लिए शिविर में ही ईसीजी परीक्षण की सुविधा भी मौजूद थी। इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 58, होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा 120, फेफड़े रोग के 59,ईएनटी के 149तथा नेत्र रोग के 419 मरीजों की जांच की गई। जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर वितरित करने के अतिरिक्त 400 लोगों को निःशुल्क नजर के चश्मे भी बांटे गए।

ये भी पढ़ें:  एआई के दौर में भी मनुष्यता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना बंशीधर तिवारी

शिविर में इनको किया गया सम्मानित

इस दौरान गीता धामी द्वारा शहीद हवलदार उम्मेद सिंह की पत्नी सुशीला देवी, शहीद रायफलमैन रमेश चंद्र की पत्नी परमेश्वरी देवी, सूबेदार मेजर महावीर सिंह नेगी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मान देना उनके लिए गौरव की बात है। इससे आने वाली पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे विगत दो दिनों से जनपद में जनता की सेवा में हैं, जिससे उन्हें बेहद खुशी मिल रही है। श्रीमति धामी ने कहा कि आने वाले दिनों में जनपद रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्रों में भी इसी तरह के मेडिकल शिविर आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पर्वतीय इलाकों में मिलने वाले कोदा, झंगोरा एवं अन्य मोटे अनाज को स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी बताया और कहा कि हमें इन्हें अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  राजकीय विद्यालयों में 80 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया दाखिला

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की मरीजों की जांच

इस दौरान आई एच एल डी दिल्ली एवं राज्य से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. अनिल प्रसाद भट्ट (डीएम नेफ्रोलॉजी, एचओडी नेफ्रोलॉजी यूनिट), डॉ. आशुतोष (डीएम कार्डियोलॉजिस्ट, एचओडी कार्डियोलॉजी और कार्डियक साइंस), डॉ. मनीष शर्मा (डीएनबी, डीटीसीडी, ईडीएआरएम, एफसीसीएस, एचओडी पल्मोनोलॉजी, क्रिटिकल केयर और लंग ट्रांसप्लांट), डॉ. देवांश (एमबीबीएस, एमडी फिजिशियन), डॉ. नितेश शुक्ला (एमडी मेडिसिन), डॉ. सिंधुरा केपी (ईएनटी), डॉ. दिशांत डबास (एचओडी हार्ट और लंग ट्रांसप्लांट यूनिट) एवं अन्य चिकित्सक शिविर में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *