रामनगर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की तारीख घोषित कर दी है। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को रिजल्ट जारी होंगे। इस बार बोर्ड ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत छात्र अपने परिणाम न केवल आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर, बल्कि अपने स्कूल के विशेष पोर्टल पर भी देख सकेंगे

स्कूल पोर्टल: एक नया कदम

ये भी पढ़ें:  डेंगू मलेरिया का है यह worst year, यह मानकर हो जाएं चिकित्सक, व निगम कर्मी तैयारः


उत्तराखंड बोर्ड ने प्रदेश के सभी स्कूलों को एक समर्पित पोर्टल प्रदान किया है। स्कूलों को पहले ही लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं। रिजल्ट घोषित होते ही स्कूलों को छात्रवार विवरण प्राप्त होगा, जिससे छात्र अपने विद्यालय में ही परिणाम देख सकेंगे। यह पहल छात्रों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ स्कूलों को डेटा विश्लेषण में भी मदद करेगी। तकनीकी उन्नयन के साथ बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि भारी ट्रैफिक के बावजूद वेबसाइट और पोर्टल सुचारू रूप से काम करें।

ये भी पढ़ें:  निर्माणाधीन मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का मेयर सौरभ थपलियाल ने किया निरीक्षण

परीक्षा और मूल्यांकन की प्रक्रिया


इस साल 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षाएं 1,245 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। इनमें 165 केंद्र संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील थे। कुल 2,23,403 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 1,13,690 कक्षा 10वीं और 1,09,713 कक्षा 12वीं के थे। मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा हुआ, जिससे रिजल्ट की घोषणा तय समय पर हो रही है।

ये भी पढ़ें:  एआई के दौर में भी मनुष्यता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना बंशीधर तिवारी

परीक्षाफल सुधार परीक्षा


परीक्षाफल समिति की बैठक में यह भी तय हुआ कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 के परिणाम भी 19 अप्रैल को जारी होंगे। यह निर्णय परिषद के सभापति की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से लिया गया

छात्रों के लिए यह नई व्यवस्था न केवल परिणाम देखने को आसान बनाएगी, बल्कि तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में उत्तराखंड बोर्ड की प्रगति को भी दर्शाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *