वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज कबड्डी लीग (बालक एवं बालिका वर्ग) का सफल आयोजन तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून के तेंदुलकर पवेलियन में किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में शानदार खेल भावना और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
पुरुष वर्ग में तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि महिला वर्ग में जी.बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी (GBPIET Pauri) ने विजेता का खिताब जीता।

ये भी पढ़ें:  वंचित असहाय बालिका ही हमारे जीवन की वास्तविक नंदा-सुनंदा देवियांः डीएम

तुलाज़ के खिलाड़ी आकाश को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ रेडर” (Best Raider) घोषित किया गया।
विशेष रूप से, तुलाज़ इंस्टीट्यूट की पुरुष टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 5 खिलाड़ियों — आकाश राजपूत, हरीश भट्ट, गुलशन कुमार, ईशान वत्सल और आयुष — का चयन उत्तर क्षेत्र (North Zone) टीम के लिए किया गया, जो संस्था के लिए गर्व का विषय है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका,उपनल कर्मचारियों के हित में फैसला सभी पुर्नविचार याचिका खारिज

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के सचिव (खेल) विकास चौहान, तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, तथा रजिस्ट्रार डॉ. विजय उपाध्याय उपस्थित रहे और विजेताओं को सम्मानित किया।

इस सफल आयोजन का समन्वय तुलाज़ स्पोर्ट्स क्लब “विक्ट्री” के हेड श्री दीपक बहुगुणा और स्पोर्ट्स इंचार्ज दिनेश नेगी द्वारा किया गया।
छात्र समन्वयक अमन सिंह और निखिल कुमार ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए का सिटी फॉरेस्ट पार्क बन रहा देहरादून का धड़कता दिल, प्रकृति-स्वास्थ्य-पर्यटन का आधुनिक संगम

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को विकसित करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed