लद्दाख में T- 72 टैंक को नदी पार करवाते वक्त हुए भारतीय सेना के 5 जवान नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शहीद हो गए, देश सेवा में शहीद हुए 5 जवानों में एक जवान उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में पाबौ ब्लॉक के बिशल्ड गांव का रहने वाला भूपेंद्र नेगी भी है जो देश सेवा करते हुए लद्दाख में शहीद हो गया, भूपेंद्र का परिवार देहरादून में रहता है लेकिन भूपेंद्र के शहीद हो जाने से उनके गांव और पौड़ी जिले में शोक की लहर छा गई है