उत्तराखंड के हल्द्वानी की महिला सेल में आ रहीं कुछ शिकायतों ने पुलिस की काउंसलिंग टीम को हैरत में डाल दिया है। पत्नियों की शिकायत है कि शादी से पहले उनके पति ने गोवा और शिमला घुमाने के ख्वाब दिखाए, लेकिन बाद में नैनीताल घुमाकर पल्ला झाड़ लिया। पति अब नौकरी का तनाव और वित्तीय समस्या बताते हैं। इसी वजह से घर में रोज झगड़ा-फसाद हो रहा है। हल्द्वानी महिला सेल में एक साल में 1428 शिकायतें पत्नियों की आई। इनमें 80 प्रतिशत शिकायतकर्ताओं की उम्र 22 से 32 साल है। अधिकांश महिलाएं ऐसी हैं जिनकी शादी को अभी छह महीने या तीन से चार साल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की इन अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

गोवा और कश्मीर घुमाने का किया था वादा

पिथौरागढ़ की 24 वर्षीय नवविवाहिता ने पति के खिलाफ झगड़े की शिकायत दी। कहा कि शादी से पहले पति ने गोवा घुमाने का वादा किया था अब नैनीताल घुमाकर पल्ला झाड़ दिया हैं। छोटी मुखानी की 29 वर्षीय विवाहिता ने भी पति के खिलाफ महिला सेल में शिकायत दी। कहा कि पति ने कश्मीर घुमाने का वादा किया था, अब पति समय नहीं देते। जिस कारण रोज झगड़ा होता है।

ये भी पढ़ें:  सभी विभाग बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रेजेंटेशन तैयार करें: मुख्य सचिव

आई फोन न दिलाने का दर्द दिखा

हल्द्वानी की 23 वर्षीय विवाहिता ने पति के खिलाफ महिला सेल में शिकायत दी। कहा कि जमाने के हिसाब से उसे भी रील और अच्छे कंटेंट बनाने का शौक है, लेकिन पति सपोर्ट नहीं करते। उसने आईफोन की डिमांड की, लेकिन पति नहीं दिला रहे। गौलापार की रहने वाली 32 साल की महिला ने भी इसी तरह के मामले में पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *