भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र की कार्यवाही समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने बड़ा कदम उठाते हुए कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जब समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों पर कोई अमल ही नहीं होता, तो सदस्य बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।
नेताओं ने कहा कि सरकार केवल दिखावे के लिए बैठकें करती है, जबकि लिए गए फैसलों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती। इस फैसले के बाद कांग्रेस ने सरकार पर लोकतांत्रिक परंपराओं को ठेस पहुँचाने का आरोप भी लगाया।