मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिठाला से भाजपा प्रत्याशी कुलवन्त राणा के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तुष्टिकरण और राष्ट्रविरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। आज आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में कांग्रेस से भी आगे बढ़ गई है। फ्री पानी का वादा कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में ही दिल्ली में टैंकर माफिया पनपे हैं। आज दिल्ली की 40 प्रतिशत आबादी टैंकरों पर निर्भर है।

ये भी पढ़ें:  मेयर सौरभ थपलियाल ने किया सीवर निर्माण कार्यों का निरीक्षण , विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा का वादा देने वाली आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाती मालिवाल के साथ शीशमहल में ही मारपीट होती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी नाकामी छिपाने के लिए हरियाणा पर यमुना की बदहाली का ठिकरा फोड़ते हैं। केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि यमुना की सफाई के लिए मिले 8500 करोड़ आखिर कहां गए।

ये भी पढ़ें:  फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगो की धार्मिक भावनाओ को आहत करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि कोविड काल में शीशमहल में ही बैठकर केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने शराब घोटाले की स्क्रिप्ट लिखी। केजरीवाल का एजेंडा सनातन धर्म का अपमान है। लोगों को समझना चाहिए कि अलग-अलग होने का नाटक करने वाले आप और कांग्रेस एक ही है। ये दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और हिंदू विरोध में एक-दूसरे के साझेदार हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर कैंडल मार्च और धरना प्रदर्शन करने वाले ये लोग बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार पर चुप्पी साध लेते हैं और शाहिनाबाग पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लिया गया अवैध खनन की सूचना का संज्ञान

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार बदलाव की बयार बह रही है। इस बार प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में कमल खिलेगा।

इस अवसर पर निगम पार्षद नरेंद्र सोलंकी, विजयंत राणा, बिट्टू, वीके नौटियाल,आनंद कौशिक, बजरंग सिंह, संजीव कुशवाह, प्रदीप शर्मा, नारायण दत्त लखेड़ा, महेश तोमर, उमेश गिरी, देवी सिंह बिष्ट, हीरामणि ध्यानी, संतोष गौरव, मनोज मलिक, कुंवर सिंह राणा समेत कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *