हरिद्वर के रुड़की में लंढौरा में एक पागल कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। मंगलवार को पागल कुत्ते ने 15 लोगों को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बच्चों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।

विदित हो कि क्षेत्र में सप्ताह भर पहले ही पाडली गुर्जर में कुत्तों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर लिया था। जिसकी मौत हो गई थी। लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी का कलीम का दो साल का बेटा हमजा मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पागल कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए एक्शन मोड परविभिन्न स्थानों विकासनगर, देहरादून में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही की गयी

बच्चे की चीख पुकार की आवाज सुन कर परिवार वाले बड़ी मुशिकल से बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया। इसके बाद पागल कुत्ते ने दूसरे मोहल्ले में पहुंच कर सात साल की आयरा और दो साल का उवेश पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में दीपक, इसरार, अमित पर हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें:  युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

इधर, मुंडलाना निवासी शारुख लंढौरा एक स्कूल में पढ़ता है। वह बाइक से घर लौट रहा था। तभी पागल कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जैनपुर झंझेड़ी निवासी गुलजार बाइक से लंढौरा आ रहा था। कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों ने किसी तरह अपने आप को पागल कुत्ते से छुड़ाया।

ये भी पढ़ें:  नंदा राजजात यात्रा में यात्रा मार्ग पर दूरसंचार की व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल ट्रेकिंग सिस्टम बनाया जाए- मुख्यमंत्री

घायल लोगों ने लंढौरा सरकारी अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार कराया। अस्पताल पर तैनात डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कुत्ते ने सात साल की आयरा और दो साल के उवेश पर हमला कर कई जगहों पर गहरे जख्म बना दिए हैं। इसी कारण दोनों बच्चों को रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *