वादी संदीप सैनी निवासी द्रोण वाटिका सहस्त्रधारा रोड द्वारा थाना राजपुर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नगदी, आभूषण तथा अन्य सामान चुरा लिये जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए निर्देश के अनुपालन में थाना राजपुर पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से अभियुक्तों के सम्बन्ध मे जानकारी एकत्रित की गयी। फुटेजों से प्राप्त संदिग्ध के हुलिये के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की भी सहायता ली गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक: 16/10/24 को रात्रि चेकिंग के दौरान धोरण रोड, आईटी पार्क गेट के पास से एक अभियुक्त ओवेश को उक्त घटना में चोरी की गई लगभग 02 लाख रू0 की ज्वैलरी, नगदी तथा अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह टैक्सी चलाने का कार्य करता है तथा नशे का आदी है। अभियुक्त द्वारा टैक्सी चलाने के दौरान ही उक्त बंद घर को रैकी कर चिन्हित किया गया था। पूछताछ में अभियुक्त का दिल्ली से वाहन चोरी की एक घटना में जेल जाना संज्ञान में आया है, जिसके विषय में जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  नगर निगम द्वारा देहरादून में संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए चौबीस घंटे रखी जा रही है नजर

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: ओवेश पुत्र सरफात निवासी मौजापुर गली नंबर 4 नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 23 वर्ष।

बरामदगी:
1- चोरी की गई लभगभ 02 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी।
2- मूल्यवान मूर्तियाँ
2- 35,000 रुपए नगद
3- घटना म प्रयुक्त वैगनार गाड़ी नंबर: डीएल-01-आरटीबी-3235

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक शोएब अली
2-उप निरीक्षक संदीप कुमार
2- उप निरीक्षक मुकेश नेगी
3- कांस्टेबल प्रदीप
4-कांस्टेबल आशीष शर्मा sog
5-कांस्टेबल पंकज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed