बुजुर्ग व्यक्ति के लिए नए कपड़ो तथा खाने की करी व्यवस्था पुलिस से मिले अपनत्व तथा स्नेह के लिये बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों को दिया आशीर्वाद आज दिनांक 06/05/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भारी बारिश के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति के ग्रेट वैल्यू चौक के पास असहाय अवस्था में सड़क किनारे बैठे होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता के निर्देश दिए गए। जिस पर चौकी प्रभारी हाथी बरगला तत्काल मौके पर पहुंके तथा बारिश में भीगने के कारण ठंड से ठिठुर रहे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही बारिश के कारण बुजुर्ग व्यक्ति के खराब हुए कपड़ों को बदलवाते हुए उनके लिए नए कपड़ों, भोजन तथा अन्य सामान की व्यवस्था की गई। पुलिस से मिले स्नेह तथा अपनत्व के लिए बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट करते हुए पुलिस कर्मियों को अपना आशीर्वाद दिया

ये भी पढ़ें:  अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *