किरायेदारो/मजदूरों का सत्यापन न कराने वाले 50 भवन स्वामियों का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर किया 05 लाख रू0 का जुर्माना

नियमों का उल्लंघन करने वाले 37 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वसूला गया 9250/- ₹ का जुर्माना

23 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए अपने- अपने क्षेत्र में निवासरत संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक को 13-07-2025 जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 935 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 50 भवन स्वामियों व होम स्टे संचालकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 05 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। अभियान के दौरान नियमो का पालन न करने वाले 37 लोगो के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 9250/- ₹ का जुर्माना वसूला गया, साथ ही संदिग्ध अवस्था मे मिले 02 वाहनो को थानों पर लाया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे 23 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस में रैडिएशन आन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अभियान लगातार जारी है।

अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण :-

1- कुल व्यक्तियों का किया गया सत्यापन- 935
2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 50
3- किया गया जुर्माना- 05 लाख रू0
4- थाने पर पूछताछ हेतु लाये गये संदिग्धों की संख्या- 23
5- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 37
6- वसूला गया जुर्माना- 9250/- रू0
7- थाने लाये गये संदिग्ध वाहन -02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *