बाल विकास परियोजना, विकासनगर के द्वारा सभावाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी गई। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य की मूल / स्थायी एकल निराश्रित/ परित्यक्ता/ विधवा महिलाओं को उनके निवास स्थान गाँव / क्षेत्र मे ही रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहित किए जाने व उनकी अर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार किए जाने हेतु मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है, जिस हेतु पात्र महिलाओं को उनकी मांग और अवश्यकता अनुसार दिए गए स्वरोजगार/ व्यावसाय करने हेतु वित्तीय सहयता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिसके लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बडोला , क्षेत्रीय सुपरवाइज़र बिन्दु रानी और क्षेत्र की महिलाएँ उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें:  अवैध निर्माण व अतिक्रमण के विरुद्ध एमडीडीए की सख्त कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *