आसरा ट्रस्ट की अध्यापिका द्वारा थाना कैंट को सूचना दी कि सिटी बोर्ड स्कूल खुड़बुड़ा में पढ़ने वाले दो बच्चे, जिनकी उम्र क्रमशः 6 वर्ष और 4 वर्ष को, स्कूल बस के ड्राइवर द्वारा स्कूल के बाद समय 12:45 बजे बिंदाल पुल पर छोड़ा गया था, जो घर नहीं पहुंचे। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आस पास के थानों को बच्चो की तलाश हेतु सूचित करते हुए थाने से पुलिस टीम को बच्चों की तलाश हेतु भेजा गया, जिनके द्वारा आस पास के लोगों से पूछताछ करते हुए अथक प्रयासों से बच्चों को लस्याल चौक इंद्रानगर के पास से सकुशल बरामद किया गया, जो संभवतः खेल खेल में रास्ता भटककर वहाँ तक पहुँच गए थे। बच्चों को सकुशल चौकी पर लाकर उनकी माता के सुपुर्द किया गया। बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने दून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

ये भी पढ़ें:  उच्च शिक्षा विभाग में 268 असिस्टेंट प्रोफसर के स्थायीकरण को सरकार की मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *