उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के कार्यालय में योग महोत्सव को लेकर संस्थाओं के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि योग महोत्सव “योग से निरोग” कार्यशाला प्रशिक्षित योगाचार्य तथा विभिन्न योगशालाओं के सहयोग से जिला व ब्लॉक स्तर पर उत्साह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट ने कहा कि लोकपर्व हरेला पर फलदार वृक्ष लगाने के साथ ही पहाड़ों में नौला धाराओं को पुनर्जीवित करने का अभियान चलाया जायेगा, जिससे जल का संरक्षण हो सकें। इस अवसर पर विश्व के सबसे ऊँचे तुंगनाथ शिव मंदिर में एक घण्टा सताईस मिनट निरन्तर भरत नाट्यम कर इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले कलाकार श्रद्धा बछेती व कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव को संम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. बंदना स्वामी, दीपा बछेती. प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन, उत्तराखण्ड महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, बलराज नेगी, प्रवीन कुमार, आदि उपस्थित थे