श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा एलुमनी मीट 2025 का आयोजन किया गया जिसमें 2018 और 2019 बैच के सफल पूर्व छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और यह समारोह विश्वविद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर डॉ. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गम्भीर तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ मालविका कांडपाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ये भी पढ़ें:  केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में सभी पूर्व छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं तथा समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर पूर्व छात्रों में प्रमुख रूप से उत्तराखंड सरकार में जिला उद्यान अधिकारी के रूप में कार्यरत एमएससी एग्रोनॉमी सत्र 2019-21 के छात्र राहुल राणा, एमएससी एंटोमोलॉजी सत्र 2021 से 2023 बैच के छात्र और युवा उद्यमी सुरज मल्होत्रा, गुरुकुल में कार्यरत जितेन्द्र और अर्चना, हेरिटेज स्कूल में कार्यरत मालविका तिवारी, उत्तरांचल कॉलेज में अंग्रेज़ी संप्रेषक के रूप में कार्यरत मल्लिका पायल और राधिका सिंह की उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की इन अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

कुलपति प्रोफेसर डॉ कुमुद सकलानी ने अपने प्रेरणादायक संदेश में सभी पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और कहा कि हमारे पूर्व छात्र हमारे विश्वविद्यालय का गौरव हैं तथा उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देता है।

ये भी पढ़ें:  सभी विभाग बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रेजेंटेशन तैयार करें: मुख्य सचिव

एलुमनी मीट 2025 न केवल आत्मीय मिलन का अवसर बना बल्कि यह पूर्व छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ करने का एक सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *