पीआईयू रुड़की, उत्तराखंड में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मैनेजर राजकुमार जी द्वारा विधिवत मांगलिक पूजन के उपरांत एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर सहारनपुर के सायद माजरा टोल प्लाज़ा के लिए रवाना किया गया जिलाधिकारी, सहारनपुर द्वारा इस पहल की सराहना संदेश के माध्यम से की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि ALS एंबुलेंस सेवा सड़क दुर्घटनाओं में घायल गंभीर मरीजों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। इससे दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा और कई बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकेंगे जिलाधिकारी द्वारा यह भी उल्लेख किया गया कि ALS एंबुलेंस में कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर और वेंटिलेटर जैसी अत्याधुनिक जीवनरक्षक सुविधाएँ उपलब्ध होने के कारण गंभीर मरीजों को मौके पर ही तुरंत उपचार मिल सकेगा, जिससे अस्पताल पहुँचने से पहले ही बेहतर चिकित्सा प्रबंधन संभव हो पाएगा इस अवसर पर एचएलएल (HLL) संस्थान से सीनियर प्रोग्राम मैनेजर (SPM) मनोज कुमार, मुकेश नौटियाल तथा अशुतोष सहित अन्य गणमान्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे सभी उपस्थित लोगों ने इस सेवा को क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसके सफल संचालन हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त कीं ALS एंबुलेंस सेवा के संचालन से आपातकालीन एवं दुर्घटना की गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने में बड़ी सहायता मिलेगी, जिससे आम नागरिकों को व्यापक लाभ प्राप्त होगा
