उत्तराखंड की प्रतिष्ठित जूनियर इंजीनियर परीक्षा में ग्राम – सिलोली रजाखेत टिहरी निवासी आशीष पंवार S/O साहब सिंह पंवार का कनिष्क अभियंता सिविल (JE) के पद पर लोक निर्माण विभाग में चयन हो गया है। आशीष पंवार बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है उन्होंने पॉलीटेक्निक की शिक्षा पिथुवाला देहरादून से प्राप्त की । वर्तमान समय में वह दिल्ली मेट्रो में JE के पद पर कार्यरत है । आशीष ने अपना बचपन बहुत गरीबी में काटा है परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही होने के
कारण कभी कोचिंग और ट्यूशन नही जा पाए । घर पर ही कठिन परिश्रम और समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है। आशीष अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को देते है। आशीष अपनी सेवा लोक निर्माण विभाग PWD में जूनियर इंजीनियर के तौर पर देंगे। उनकी इस सफलता से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहोल है वर्तमान में आशीष और उनका परिवार देहरादून में निवास करता है।