थाना डालनवाला पर दिनांक 15/07/2023 को वादी सुमित कुमार पुत्र श्री सत्यपाल सिंह निवासी- 29 डी0एल0 रोड, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 14/07/2024 की रात्रि में सोते समय किसी व्यक्ति द्वारा उनके घर से उनका मोबाइल फोन चुरा लिया गया है, उक्त प्रा0पत्र पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 155/2023 धारा- 305 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी तथा आज दिनाँक 16.07.2024 को अम्बेडकर ग्राउण्ड के सामने गली से अभियुक्त लक्की उर्फ आदित्य पुत्र स्व0 अनूप निवासी- 47/6 डी0एल रोड, जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष को चोरी किये गये वादी के VIVO मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया जोकि वादी का ही पड़ोसी था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
लक्की उर्फ आदित्य पुत्र स्व0 अनूप निवासी- 47/6 डी0एल रोड, जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी विवरण
मोबाइल फोन VIVO Y21 कम्पनी रंग सफेद सिल्वर
पुलिस टीम
1- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि, चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला
2- उ0नि0 विनीता बेलवाल
3- का0 गजेन्द्र सिंह
4- का0 अमित राणा
5- का0 रंजीत राणा