गढ़वाल सांसद भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पवित्रा मार्गेरिटा से रूद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक तैला निवासी राकेश सिंह का पार्थिव शरीर कंबोडिया से भारत लाने का अनुरोध किया है। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री को लिखे पत्र में बलूनी ने कहा
व मृतक राकेश सिंह उत्तराखंड में मेरे निर्वाचन क्षेत्र गढ़वाल के निवासी हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि राकेश सिंह का पार्थिव शरीर यथाशीघ्र देश में लाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और सुविधा प्रदान करें, ताकि शोकाकुल परिवार यथाशीघ्र अंतिम संस्कार कर सके।
मेरे लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल के अंतर्गत जिला रुद्रप्रयाग के निवासी श्री राकेश सिंह जिनका कि कंबोडिया में निधन हो गया है उनकी पार्थिव देह को भारत लाने के लिए विदेश राज्य मंत्री श्री पबित्रा मार्गेरिटा जी से भेंट की। माननीय मंत्री जी ने मुझे आश्वस्त किया कि विदेश मंत्रालय इस मामले में पूरा सहयोग करेगा ताकि श्री राकेश सिंह की पार्थिव देह स्वदेश आ सके।