एक महिला ने मेरे पति का नाम अपने पासपोर्ट व आधार कार्ड में दर्ज कराया-रेखा आर्य पति गिरधारी ,महिला व मंत्री के पारस्परिक रिश्तों पर पड़ी रहस्य की चादर देखें, चोरी समेत कई अन्य आरोप, चर्चाओं का बाजार गर्म स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला व लाखों रुपए चुराए
भाजपा मंत्री रेखा ने कहा, कल्पना ने हमारे बरेली

आवास का पता भी लिखा है अपने दस्तावेजों में
उत्तराखण्ड की धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कल्पना मिश्रा/चतुर्वेदी व उसके मौसा पर बरेली में

मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे से सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई है। रेखा आर्य ने मुख्य तौर पर एक महिला पर आरोप लगाकर कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। बरेली के आईजी को लिखे पत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि कल्पना चतुर्वेदी ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों में जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि पर मेरे पति गिरधारी लाल साहू का नाम और मेरे बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करवा रखा है।

दर्ज तहरीर में कहा गया है कि मेरे बरेली स्थित आवास से 7 लाख रूपये और मेरी एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी इस महिला ने चोरी की है। इसके अतिरिक्त यह महिला जिस हुंडई क्रेटा कार से चलती है उस कार पर अवैध रूप से उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड व हूटर और नीली एवं लाल बत्ती लगा रखी है।

रेखा आर्य का कहना गया कि महिला और इसका कथित मौसा डा आरसी पाण्डेय कई तरह के गलत धंधों के गिरोह को संचालित करते हैं । मंत्री की तहरीर पर थाना बारादरी में भारतीय न्याय संहिता को धारा 318 (4), 330,336(3),340(2) व 305के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे के बाद महिला कल्पना के बरेली स्थित मंत्री के आवास से जुड़े होने को लेकर भी कयासबाजी शुरू हो गयी है। कल्पना मिश्रा पति की जगह मंत्री रेखा के पति गिरधारी का नाम क्यों और कब से उपयोग कर रही है। यह भी जांच में सामने आएगा।

गौरतलब है कि मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी साहू पर भी 1990 में जैन दम्पत्ति की हत्या मामले में बरेली में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। इसके अलावा गिरधारी साहू अन्य मामलों में भी सुखियों में रहा है। इधर, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरधारी साहू,कल्पना मिश्रा व मंत्री रेखा आर्य के पारस्परिक सम्बन्धों से भी पर्दा उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed